सबसे अच्छी Good Evening Hindi Message शायरी जो आपको अपने विचारों को शेयर करने में मदद करेंगे आज हम इसीलिए लाए हैं गुड इवनिंग शायरी स्टेटस जो आप अपने चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं व्हाट्सएप से मार देंगे Facebook के माध्यम से इंस्टाग्राम के माध्यम से चलिए अब पढ़ना शुरू करते हैं.
हमारे साथ के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
इसे भी पढ़ें:- 1- Top 25+ Good afternoon in hindi Status | गुड आफ्टरनून इमेज
2- Best 25+ Cute Shayari in Hindi Sweet gf bf Status गजब स्टेटस
Good Evening Hindi Message Shayari गुड इवनिंग इमेज
चलिए शुरू करते हैं
Let’s Start Reading..
सुबह🌹 हो या शाम
याद तुम्हारी 🌹आती है
कब🌹 आओगे तुम
याद तुम्हारी 🌹तड़पाती है
गुड इवनिंग.

Good Evening Hindi Message
वो🌹 भी क्या शाम थी
जब पंछी घोसलों🌹 में आते थे
और🌹 अब ये शाम है
जब टीवी सीरियल🌹 घरों में आते है|
गुड इवनिंग!
तुझसे🌹 मोहब्बत में इतनी वफ़ा की हमने
तेरी मोहब्बत की कुछ🌹 ऐसी परवाह की हमने
जब🌹 भी किसी ने हमे प्यार से देखा
तुझे याद करके नजरें🌹 झुका ली हमने|
गुड आफ्टर नून!
Good Evening Hindi Message
रूककर🌹 सूरज कभी देखता ही नही,
तभी तो शाम सजती है🌹 उसके लिए।
गुड इवनिंग!
सितम करने वाले🌹 एक और सितम कर दे,
मेरी यादों🌹 का सर भी कलम कर दे,
नफरत रहे मुहब्बत🌹 से हर हयात में,
यही बेवफा🌹 इस हद तक तू जुल्म कर दे।
गुड इवनिंग!
good evening in hindi
खुशबु🌹 की तरह आपके पास बिखर जाएंगे,
सुकून बन कर दिल🌹 में उतर जायेंगे,
आप कोशिस🌹 तो कीजिए महसूस करने की,
हम हमेशा आपके आसपास नज़र🌹 आएंगे।
गुड इवनिंग!
Good Evening Hindi Message
जब🌹 भी हमे याद आपकी आती है,
लबों है पे मेरे बस यही🌹 फ़रियाद आती है,
ज़िन्दगी🌹 में खुदा हर ख़ुशी दे आपको,
हमारी तो यही उससे फरियाद🌹 होती है।
गुड इवनिंग!
कोई🌹 दौलत पे नाज़ करता है,
कोई शोहरत पे नाज़🌹 करता है,
जिसको🌹 मिलते है हमारे मेसेजेस,
वही अपनी किस्मत पे नाज़🌹 करता है।
गुड इवनिंग!

शाम🌹 से आंख में नमीं सी है,
आज फिर आपकी🌹 कमी सी है।
गुड इवनिंग!
तेरी🌹 उल्फत को कभी नाकाम ना होने देंगे,
तेरे प्यार को कभी बदनाम🌹 न होने देंगे,
मेरी🌹 जिंदगी में सूरज निकले न निकले,
तेरी ज़िंदगी में कभी शाम🌹 ना होने देंगे।
गुड इवनिंग!
Good Evening Hindi Message
मुझे🌹 ना जाने की ख़ुशी है अब,
अब ना ही मरने🌹 का है ग़म,
उनसे🌹 मिलने की दुआ भी नहीं करते हम,
क्योंकि अब हर शाम है उनकी🌹 यादो के संग।
गुड इवनिंग!
दिल🌹 से दिल की बस यही दुआ,
आज फिर से हमको🌹 कुछ हुआ है,
शाम🌹 ढलते ही आती है याद आपकी,
लगता है प्यार आपसे🌹 ही हुआ है।
गुड इवनिंग!
करोगे🌹 याद एक दिन इस प्यार के जमाने को,
चले जायेंगे जब हम कभी🌹 ना वापस आने को,
करेगा🌹महफिल में जब जिक्र हमारा कोई,
तो तुम भी तनहाई ढूढोगे🌹 आंसू बहाने को।
गुड इवनिंग!
मुझे🌻 तेरी मासूमियत देरी याद दिलाती है,
शाम की यह सुहानी हवा तेरी और🌻 खींचे जाती है।
Good Evening Hindi Message
ढलता🌻 है दिन और रात यूंही,
तूम हमेशा खुश🌻 रहना।
दिन🌻 रात तो जीवन का अंग है,
तुम यूँही आगे आगे बढ़ते🌻 रहना।

कोई🌻 दौलत में नाज़ करें,
कोई सौहरत में नाज🌻 करे।
जिसे🌻 मिले शाम की मुबारक बाद हमसे,
वो हमारी शुभकामनाओं पर नाज़🌻 करें।
सहास🌻 प्यार और उल्लास से हर नयें🌻 दिननई शाम की शुरुआत कीजिये,
और अपने जीवन की हर शाम को सफल🌻 बना लीजिये।
ज़िन्दगी🌻 में हर सुबह
कुछ शर्ते लेकर🌻 आती है,
ज़िन्दगी🌻 की हर शाम
कुछ तज़ुर्बे देकर🌻 जाती है.
गुड इवनिंग
Good Evening Hindi Message
दीप🌻 तो आंधी में भी जला करते हैं
तो काँटों में भी खिला🌻 करते हैं
खुशनसीब🌻 होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसा जब मिला🌻 करते हैं.
ये🌻 शाम मस्तानी.माध.होश किये जाये
मुझे डोर कोई खींचे तेरी🌻 ओरे लिए जाये.
शाम🌻 का ये रंगीन शमा है,
ठंडी हवा चलने🌻 लगी है,
सूरज🌻 भी अब ढलने लगा है,
पर तू न जाने कहा🌻 सोया है.
ये 🌻शाम एक पॉज बटन की तरह होती है,
जो🌻 हमे अगले दिन को शुरू करने के लिए,
एक दिन के दूसरे पार्ट🌻 में जाने के बिच,
कुछ🌻 वक़्त देती है.
बारिश🌻 की बूंदो में,
इस शाम की मस्त🌻 फ़िज़ाओं में,
नन्ही🌻 सी परी आपको विश करती है.
अच्छी शाम आप🌻 की खातिर।
Good Evening Hindi Message
कोई🌻 वादा न कर कोई उम्मीद न कर,
ख्वाहिशों में खुद को न उम्मीद🌻 न कर,
ये🌻 देगी उतना ही जितना लिख दिया है,
तक़दीर से ज्यादा उम्मीद🌻 न कर.
गुड इवनिंग टू यू डिअर.
Good Evening Hindi Message

एक🌻 शाम मैं आपके घर आऊंगा,
दरवाज़ा बंद कर🌻 दूंगा,
लाइट🌻 बुझा दूंगा,और तुम्हारे🌻 कान में जाकर
ज़ोर🌻 से कहूंगा
गुड़ इवनिंग…
काश🌻 ये शाम आपकी प्यारी हो जाये,
हर चेहरे से आपका चेहरा🌻 शाइनिंग हो जाये,
मैं🌻 आपको प्यार इतना दे सकू कि,
अब हर शाम आप की हमारी🌻 हो जाये.
Good Evening Hindi Message
आपकी🌻 मुस्कान आपकी सफलता के लिए जरुरी है,
खुश रहो और हर सफलता🌻 पाओ.
Good Evening
गुड इवनिंग मेसेज
नन्हे🌻 दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान🌻 कोई रखना,
अच्छे🌻 नहीं लगते जब रहते हो उदास,
अपने प्यारे होंठों पे हमेशा🌻 मुस्कान रखना.
गुड इवनिंग तो माय फ्रेंड..
लबों🌻 पर मुस्कान,चेहरे पे ख़ुशी,
दुःख का कहीं भी नाम🌻 न हो,
हर🌻 दिन लाये आपके लिए इतनी खुशियां,
जिसके ढलने की कभी भी कोई🌻 शाम न हो.
हुई🌻 शाम उनका ख्याल आ गया,
वो ही ज़िन्दगी का सवाल🌻 आ गया.
आप🌻 मुझे मिलेंगे या नहीं,
ये सोच के दिल में भूचाल🌻 आ गया.
Good Evening Hindi Message
काश 🌻कभी ये शाम न ढले,
काश ये शाम मुहब्बत की न🌻 रुके,
हो🌻 जाये दिल की सारी चाहत पूर,
और दिल की कोई चाहत🌻 न बचे.
रिश्तों🌹 से बड़ी क्या चाहत होगी,
दोस्ती से बड़ी नेमत क्या🌹 होगी,
जिसे🌹 दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत🌹 क्या होगी,
Good Evening Hindi Message
बागों🌹 में फूल खिलते रहेंगे,
रात में दिए जलते रहेंगे🌹 है,
दुआ🌹 है खुदा से की आप खुश रहो,
बाकी तो हम आपको मिस🌹 करते रहेंगे.
गुड इवनिंग.
चाय🌹 ठंडी हो गई गरम कर लो,
अपने पत्थर से दिल🌹 को नरम कर लो,
शाम🌹 हो गयी है फिर भी मैसेज नहीं किया,
अरे भाई थोड़ी सी तो शर्म🌹 कर लो.
Good Evening Hindi Message
हंसने🌹 वाले आँखों में भी जखम गहरे होते हैं,
जिन से रूठ जाते हैं🌹 हम,
असल🌹 में ये रिश्ते उनसे ही गहरे होते हैं.
ब्यूटीफुल इवनिंग.
दिन🌹 गुजर जाता है आपके बारे सोच कर है,
आती है शाम दिन गुजर जाने🌹 के बाद,
कटती🌹 नहीं शाम की तन्हाईयाँ ,
जाती नहीं तेरी याद तेरे🌹 जाने के बाद
गुड इवनिंग टू यू.

Good Evening Hindi Message
ढलता🌹 दिन तेरी यादों की गवाही देता है
बीते लम्हों की दुहाई🌹 देता है
डूबता🌹 सूरज है
पर जाने क्यों मेरा दिल🌹 रोता है
हर🌹 पहर दिल तुझे याद करता है
डूबते सूरज के साथ तेरा🌹 इंतजार करता है
Good Evening Hindi Message
जैसी🌹 सुहानी शाम हुआ करती है
तू भी मेरी शाम का हिस्सा🌹 हुआ करता है
दिन🌹 रात का यह मिलन
सृष्टि की सुंदर🌹 रचना है
अप्रतिम🌹 सा दिखता है यह सौन्दर्य
शाम का अद्भुत नजारा🌹 है
Good Evening Hindi Message
कब🌹 आओगे तुम
याद तुम्हारी तड़पाती🌹 है
ढलता🌹 दिन है उसे ढलने दो
तुम यूँही खुशनुमा🌹 रहना
दिन🌹 रात तो जीवन का अंग है
तुम बस आगे बढ़ता🌹 रहना
संध्या🌹 का समय है
कीर्तन में मन🌹 लगाओ
सास🌹 बहू की पंचायत छोड़ो
ढलती उम्र में ईश्वर के भजन🌹 गाओ
Good Evening Hindi Message
दिन🌹 ढल जाये
तू घर न🌹 आये
कैसे🌹 मन लगाऊं सजना
बड़े मच्छर है🌹 खाये
good evening shayari
वो🌹 भी क्या शाम थी
जब पंछी घोसलों🌹 में आते थे
और🌹 अब ये शाम है
जब टीवी सीरियल घरों🌹 में आते है
Good Evening Hindi Message
थक🌹 गया सूरज
अब यह भी अपने🌹 घर जायेगा
तू भी🌹 आजा मेरे पिया
कल सूरज जल्दी🌹 जगायेगा
Good Evening Hindi Message
मुझे🌹 न जीने की ख़ुशी है अब
अब न मरने का है🌹 गम
उनसे🌹 मिलने की दुआ भी नही करते हम
क्यूंकि अब हर शाम है उनकी🌹 यादों के संग
गुड ईवनिंग
दिल🌹 से दिल की बस यही दुआ है
आज फिर से हमको🌹 कुछ हुआ है
शाम🌹 ढलते ही आती है याद आपकी
लगता है प्यार आपसे ही🌹 हुआ है
Good Evening Hindi Message
रोज🌹 ढलती हुई शाम से डर लगता है
अब मुझे प्यार के अंजाम से🌹 डर लगता है
जबसे🌹 तुमने मुझे धोखा दिया
तबसे मुहब्बत के नाम से भी डर🌹 लगता है
गुड ईवनिंग!!
शाम होते🌹 ही ये दिल उदास होता है
सपनों के सिवा कुछ पास🌹 नही होता है
आपको 🌹बहुत याद करते है हम
यादों का हर लम्हा मेरे लिए🌹 ख़ास होता है
Good Evening Hindi Message
एक शाम🌹 आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी🌹 याद देकर,
पर मुझे🌹 उस आने वाले शाम का इंतज़ार है,
जो आये तुम्हे अपने🌹 साथ लेकर।
गुड इवनिंग!
good evening quotes in hindi
लबों🌹 पर मुस्कान 🌹चेहरे पे ख़ुशी,
दुःख का कहीं🌹 भी नाम न हो,
हर🌹 दिन लाये आपके लिए इतनी खुशियां,
जिसके ढलने की कभी🌹 भी कोई शाम न हो।
गुड इवनिंग!
Good Evening Hindi Message
ज़िन्दगी🌹 में 2 चीज़ें ख़ास है,
एक वक़्त और🌹 दूसरा प्यार,
वक़्त🌹 किसी का होता नहीं और,
प्यार हर किसी🌹 से होता नहीं।
गुड इवनिंग!
Good Evening Hindi Message
रिश्तों🌹 से बड़ी क्या चाहत होगी,
दोस्ती से बड़ी🌹 नेमत क्या होगी,
जिसे🌹 दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत🌹 क्या होगी।
गुड इवनिंग!

गुड इवनिंग
हुई🌹 शाम उनका ख्याल आ गया,
वो ही ज़िन्दगी का सवाल🌹 आ गया,
आप🌹 मुझे मिलेंगे या नहीं,
ये सोच के दिल में भूचाल🌹 आ गया।
गुड इवनिंग!
good evening shayari in hindi
चाय🌹 ठंडी हो गई गरम कर लो,
अपने पत्थर से दिल को नरम🌹 कर लो,
शाम🌹 हो गयी है फिर🌹 भी मैसेज नहीं किया,
अरे भाई थोड़ी सी तो🌹 शर्म कर लो।
गुड इवनिंग!
Good Evening Hindi Message
ज़िन्दगी🌹 छोटी और जीना आसान है,
साथ निभाना बहुत मुश्किल🌹 काम है,
लेकिन🌹 वादा है आपसे जब तक जिंदगी है साथ,
हम रहेंगे आपके दोस्त🌹 बनकर हमेशा साथ।
गुड इवनिंग!
गुड इवनिंग इमेज
आपकी🌹 मुस्कराहट ने दिल को रोशन बना दिया,
जितने थे गम के बदले उनको🌹 हटा दिया,
आपकी🌹 मुस्कराहट है बेशकीमती,
खुदा ने आपके चेहरे🌹 को खूबसूरत बना दिया।
गुड इवनिंग!
Good Evening Hindi Message
हंसने🌹 वाले आँखों में भी जखम गहरे होते हैं,
जिन से रूठ जाते हैं🌹 हम,
असल🌹 में ये रिश्ते उनसे ही गहरे होते हैं।
गुड इवनिंग!
कोई🌹 वादा न कर, कोई इरादा न कर,
ख्वाहिशों में खुद को आधा🌹 न कर,
ये🌹 देगी उतना ही जितना लिख दिया,
इस तकदीर से उम्मीद🌹 ज्यादा न कर।
गुड इवनिंग!
good evening in hindi shayari
नन्हे🌹 दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान🌹 कोई रखना,
अच्छे🌹 नहीं लगते जब रहते हो उदास,
अपने प्यारे होंठों पे🌹 हमेशा मुस्कान रखना।
गुड इवनिंग!
Good Evening Hindi Message
बिंदास🌹 हंसो क्या गम है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको🌹 कम है,
अच्छा🌹 या बुरा तो केवल भ्रम है,
ज़िन्दगी का नाम कभी ख़ुशी🌹 कभी गम है।
गुड इवनिंग!
गुड इवनिंग शायरी
जब🌹 ख़ुशी के लिए कुछ करोगे,
तो ख़ुशी नहीं🌹 मिलेगी,
लेकिन🌹 खुश होकर काम करोगे तो,
ख़ुशी जरूर 🌹मिलेगी।
गुड इवनिंग!
Good Evening Hindi Message
रिश्तों🌹 से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या🌹 होगी,
जिसे🌹 दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत🌹 क्या होगी।
गुड इवनिंग!
good evening status in hindi
काश🌹 ये शाम आपकी प्यारी हो जाये,
हर चेहरे से आपका चेहरा🌹 शाइनिंग हो जाये,
मैं🌹 आपको प्यार इतना दे सकू कि,
अब हर शाम आप की हमारी🌹 हो जाये।
गुड इवनिंग!
ज़िन्दगी🌹 में हर सुबह,
कुछ शर्ते लेकर🌹 आती है,
ज़िन्दगी🌹 की हर शाम,
कुछ तज़ुर्बे देकर🌹 जाती है।
गुड इवनिंग!
Good Evening Hindi Message
दीप🌹 तो आंधी में भी जला करते हैं,
तो काँटों में भी खिला🌹 करते हैं,
खुशनसीब🌹 होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसा जब मिला🌹 करते हैं।
गुड इवनिंग!
good evening sms in hindi
दिल🌹 पे अपने खुशियों की आदत रखना,
ज़िन्दगी में जीतने की चाहत🌹 रखना,
और🌹 क्या देंगे हमे कोई तोहफा बस,
आप अपने होंठों पे यही 🌹मुस्कराहट रखना।
गुड इवनिंग!
ये🌻 शाम…मस्तानी माध होश किये जाये,
मुझे डोर कोई खींचे तेरी🌻 ओरे लिए जाये।
गुड इवनिंग!
Good Evening Hindi Message
वही🌻खूबसूरती,वही अदा,वही नूर,
और इस शाम भी आपसे🌻 दूर।
गुड़ इवनिंग!
कोई🌻 दौलत में नाज़ करें,
कोई सौहरत में नाज🌻 करे,
जिसे🌻 मिले शाम की मुबारक बाद हमसे,
वो हमारी शुभकामनाओं🌻 पर नाज़ करें।
Good Evening Video Status
Aso Read This– Best [25+] Shadi Ki Shayari | निमंत्रण कार्ड शादी शायरी
Conclusion
हम आशा करते हैं आपको गुड मॉर्निंग वाली इमेज इसके साथ स्टेटस पसंद आए होंगे और शेयर भी किया होगा अपने दोस्तों के साथ और अगर इसमें कुछ चेंज करने की जरूरत है तो कमेंट करें हम आपकी राय से परिवर्तन करेंगे धन्यवाद.
More Information Visit- Wikipedia
कृपया दोस्तों को Share करें
1 thought on “Best 70+ Good Evening Hindi Message Shayari”