हर किसी का एक सपना होता है जैसे यूपीएससी क्लियर करना और आईएएस बनना आईपीएस बनना इसीलिए आज हम आपके लिए लाए हैं IAS Motivational Quotes Staus जो आपको कुछ हद तक मोटिवेट रखने में मदद करेंगे औरैने आप अपने रोजमर्रा की जिंदगी में पढ़ लिया करो.
IAS बनना एक नौकरी नहीं है एक गर्व की बात है जो देश को बेहतर बनाने में मदद करता है इसलिए आप का चुनाव बहुत अच्छा है आप इसे जरूर हासिल कर पाएंगे उम्मीद रखें धन्यवाद.
इसे भी पढ़ें इसके पढ़ने के बाद :- Best [26+] सकारात्मक विचार | Positive Status in Hindi
IAS Motivational Quotes Status UPSC आईएएस शायरी
आइए शुरू करते हैं
Let,s Start Reading…
आज परेशानियां हैं तो क्या कल भी होगी
आज कोई तेरे पर हंस रहा है तो क्या कल भी हंसेगा
कोई फिक्स नहीं है भविष्य तेरे हाथ में तैयारी कर
IAS Motivational Quotes

IAS Motivational Quotes
मंजिल मिलेगी एक दिन वो मंजर भी आएगा
सब्र करना सीख ले IAS बन जाएगा
सपना देखना जानते हो तो मुश्किलों के साथ लड़ो
मुश्किलें हजारा हैं बस तुम आगे ही बढ़ो
तूफानों से मत डरो अभी समुंदर बाकी है
खूब मेहनत कर अभी Upsc का पेपर बाकी है
Upsc motivational quotes
प्यार करना है तो UPSC की किताबों से कर
नहीं तो जिंदगी भर नहीं लड़कियों के चक्कर में मर जाएगा
ख्वाब देखे हैं तूने UPSC के तो दर्द भी होगा
थोड़ा सब्र कर और मेहनत कर ख्वाब पूरा भी होगा
IAS Motivational Quotes

IAS Motivational Quotes
तू समझ ले एक नशा कर रहा है UPSC का
रात दिन एक कर दे इसे पीने में
फिर आएगा मजा तुझे जीने में
जब भी तुम्हारे मन में विचार आए
छोड़ देता हूं IAS की तैयारी
याद करना अपने मां-बाप को
जिसने गुजारी सारी उम्र तुम्हारे लिए
और तुम्हारे सपनों के लिए
Upsc motivation
असफलता एक कड़वा सच है जो सभी के साथ आता है
दुख तो इस बात का है उसे लोग दोबारा दोहराता है
केवल अपने मन में हकीकत में ट्राई ही नहीं करता
इसलिए असफलता से मत डरो कमजोर हो सकते हो
लेकिन आपने आपको टूटने थोड़ी सी ऊर्जा बचाए रखना
क्या पता वह आपका सफलता का रास्ता हो
IAS Motivational Quotes

IAS Motivational Quotes
दिल को उदास करके क्या मिलेगा
दूसरों को गाली देकर क्या मिलेगा
IAS की तैयारी कर तुझे लोगों का प्यार मिलेगा
IAS Quotes
UPSC होती नहीं इतनी आसान जितनी हम सोचते हैं
करनी होती है यूपीएससी की तैयारी लेकिन हम और कुछ सोचते हैंअपना रास्ता ना बदले-
ऐसे कैसे मान जाऊं हार अभी कोशिश जारी है
अब IAS बनने की हमारी बारी है
Ias Motivational Quotes
क्या करेगा इस शरीर को सुकून में रखकर
एक दिन मीट ही जाना है इस शरीर को
तो क्यों ना UPSC की तैयारी की जाए
IAS Motivational Quotes

IAS Motivational Quotes
किस चीज से तंग है अभी तेरी बाकी जंग है
घर की परेशानियों से निकल आगे तेरा जीवन सफल है
हार को अपनी हार बनाकर पहन ले
IAS बन के दिखा नहीं तो झूठ की माला पहन ले
upsc motivational quotes in hindi
डर सबको लगता है डर से इतना ना डरो की
डर के अलावा कुछ ना बचे
डर को निकालने की कोशिश करें शांति पूर्वक पढे
अपने रास्ते दूसरों को देखकर मत बदलिए
जो तुम्हें ज्ञान देते हैं वह UPSC का U भी नहीं जानते
ias motivational quotes in hindi
भीड़ को देखकर अपना रास्ता मत बदलिए
आईएएस बनना है आईपीएस बनना है
तो भीड़ मैं जाना ही छोड़ दो
IAS Motivational Quotes

IAS Motivational Quotes
आंखों में आग रखो दिल में निर्मल पानी
चलो UPSC पास करते हैं फिर याद दिलाते हैं दुश्मनों को नानी
IAS बनना हर कोई चाहता है पर बनता वही है
जिसके इरादे मजबूत और देश के लिए प्यार होता है
Ias motivation quotes
एक आईएएस नॉर्मल इंसान से 10 गुना सोच सकता है
इसलिए आईएएस बनना है तो इधर उधर की बातों में मत पढ़ो
अगर सफलता के करीब जाना है तो
अपने दोस्तों के साथ समय कम से कम स्पेंड करो
जो केवल टाइमपास की बात करते हो उनसे
upsc status
कभी भी किसी भी चीज को हल्के में मत लेना
सफलता के पीछे इंसान पल-पल मरता
जब उसे सफलता मिलती है लोग कह देते हैं कि वह भाग्यशाली है
लेकिन हकीकत कोई नहीं जानता याद रखना
जिंदगी हसीन तब होगी
जब तुम दूसरों की कॉपी करना बंद कर दो
motivational quotes for upsc
यूपीएससी करना एक बड़ा लक्ष्य है
तभी तो शानो शौकत मिल पाती है
इसलिए रुकना मत डटकर मुकाबला कर
IAS Motivational Quotes

IAS Motivational Quotes
तुम भी किसी हीरो से कम नहीं
समय आने पर तुम भी चमकोगे
अभी तुम केवल तैयारी करो
समय की यह चाल है चलते जाना जी
आईएएस बन जाओगे हमें याद करना जी
Write By Razput Rk
ias shayari
कुदरत का क्या कमाल होगा
जब तुम्हारा IAS बनना एक मिसाइल होगा
उस टाइम दोस्तों में बवाल होगा
किस्मत के भरोसे मत बैठना किस्मत आपको रुला देगी
मेहनत करना जी जान से देखना एक दिन सफलता दुश्मनों को जला देगी
बुराइयां तुम्हारी होगी और ज्यादा होंगी
क्योंकि वह बराबरी तो नहीं कर सकते
उनके लिए बुराइयां करना आसान होता है
बुराइयों पर ध्यान मत देना
अगर फेल भी हो जाओ यूपीएससी में तो तुम दोबारा तैयार करना
देखना एक दिन जीत जाओगे बस हौसला अपने काबू में रखना
ias motivation status
जो मुश्किल होता है वही तो मिलता है
जो आसान होता है उसमें तो भीड़ होती है
नंबर भी नहीं आएगा कभी याद रखना
जो सोचा है वह ना हो पाए तो कोई बात नहीं
पर प्रयासों की सीमा पार करते रहना हमेशा
पता नहीं कौन सा प्रयास आपको किनारे पर लगा दे
upsc quotes
भरोसा किसी का मत कीजिएगा जिंदगी में
लोग साथ केवल पैसे वालों का ही देते हैं
इसलिए खुद से ज्यादा उम्मीद रखा करो
सफलता की चोटी पर पहुंच जाओगे
कुछ तुम्हारे से ही गलतियां हुई है जिंदगी में मान सकता हूं मैं
उनको सोच कर क्या तुम आगे बढ़ पाओगे बताओ मुझे
उनका सुधार करने के लिए तुम्हें तैयारी करनी पड़ेगी
ips motivational quotes
आपने जो चुना है वही सही है जब तक ट्राई करो
जब तक अंदर से आवाज ना आ जाए कि नहीं हो सकता
और ऐसा कभी होगा नहीं कि नहीं हो सकता
असफलता भी बेकार नहीं होती बस तुम्हारी सोच बेकार होती है
कितने उदाहरण पड़े हैं पहले से सीधा कोई टॉपर नहीं बना
हर असफलता के पीछे एक सफलता की चाबी होती है
upsc aspirant quotes in hindi
सफलता का गुड़गान इतना ना करें
की असफलता को आने में वक्त ना लगे
और असफलता को दिलो-दिमाग से उतारने की कोशिश करें
ias inspiration status
लक्ष्य रखना अपना मजबूत मेहनत पर देना जोर
देखना एक दिन तुम्हारे सफलता का होगा शोर
जब कोई मंजिल तक पहुंचने वाला होता है
तो अपमान का मेला लग जाता है
तुम्हें अपमान से डरना नहीं है
ias motivation dp
कोशिश करें अपनी रोज की जिंदगी में
असंभव शब्द का उपयोग करना बंद कर दें
यह आपकी सफलता की कुंजी होगी
upsc thought in hindi
दुनियादारी को छोड़ना पड़ेगा तभी IAS बन पाओगे
क्योंकि सर पर Load रखकर तैयारी नहीं कर पाओगे
Aso Read This- Romantic Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi आओ
Conclusion
Ent Of Post– Top 40+ IAS Motivational Quotes Status | UPSC आईएएस शायरी
हमें उम्मीद है आप इस पोस्ट से कुछ मोटिवेशन मिला होगा और अपने आप को ऐसे ही तरोताजा रखें जिससे कि अपना लक्ष्य पूरा कर पाएंगे-ias inspirational quotes
बाकी हम आपसे यही उम्मीद रखते हैं कि यह अपने फ्रेंड सर्कल में शेयर करने की कोशिश करें यह उनके भी काम आएगा बाकी इस वेबसाइट पर ऐसे कंटेंट आपको मिलता रहेगा तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद
More Information Visit- Wikipedia
कृपया करके अपने दोस्तों को शेयर करें