अब हम लाए हैं आपके लिए गुड आफ्टरनून की कुछ इमेजेस और स्टेटस 2021 में दमदार साबित हुए इसीलिए हम उन्हें नए तौर पर पेश कर रहे हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे इसमें थोड़ा सा कलरफुल ढंग से पेश किया जाएगा उसके लिए स्टार्ट करते हैं.
आपको हमारी यह Status पढ़कर अपने कुछ हसीन पल याद आ जाएंगे तो यह Good afternoon in hindi को पढ़ना शुरू करते हैं
सारा पढ़ने के बाद इसे पढ़ें :- Suprabhat in hindi 2022 | सुप्रभात सुविचार हिंदी
Good afternoon in hindi Status- गुड आफ्टरनून इमेज 2022
आइए इसे पढ़ना शुरू करते हैं Now…
Let,s Start Reading…
हम वो पागल आशिक हैं जो चिलचिलाती धूप में
और कड़कती ठंड में तुम्हारे लिए चॉकलेट लाते हैं.
Good Afternoon
Good afternoon in hindi

good afternoon images in hindi
रूठा ना करो हमसे हर वक्त छोटी सी बात पर,खासकर दोपहर में
गर्मी के कारण कसम से दिल में बहुत दर्द होता है.
Good Afternoon
दोपहर की मदहोशता मैं हम खो जाते हैं
जब भी कड़ी धूप में उनकी याद आती है
हम उनकी यादों में खो जाते हैं.
Good Afternoon
बनाने वाले ने तुझे अलग ही सांचे से बनाया होगा
इस कड़कती धूप ने उसे भी जलाया होगा
गुड आफ्टरनून
सूरज दादा चढ़ गए हैं सिर पर हमारे
अंदर से आवाज आती बेटा खाना खा ले.
Good Afternoon
आगे की चिंता छोड़ो हम जैसे आशिकों से नाता जोड़ो
कब काम आएगा यह व्हाट्सएप नंबर
आओ हमें गुड आफ्टरनून का मैसेज भेजो.
Good Afternoon
Good afternoon in hindi

good afternoon status
आशिक हूं पागल नहीं तुम बुलाओगे तो आ जाऊंगा
तुम्हारे कहने से क्या इस कड़कती धूप में जल जाऊंगा.
गुड आफ्टरनून!
सोचा था गांव में AC लगाऊंगा फिर सबको चिढ़ाऊंगा
गांव में गया तो बिजली ही नहीं थी
अब क्या घंटा AC लगाऊंगा.
गुड आफ्टरनून
hindi good afternoon
बगीचे हमारे होंगे रातें भी हमारी होगी बस भगवान से दुआ है
आप हंसते रहना अभी हम आपसे दोपहर में मिलते रहेंगे.
शुभ दोपहर
दोपहर की तो बात ही अलग है
एक तरफ पेट में चूहे दौड़ रहे होते हैं
दूसरी तरफ खड़ूस बॉस के याद आती है.
गुड आफ्टरनून
Good afternoon in hindi

good afternoon kab hota hai
ए मेरी जानेमन दोपहर में हमसे बात ना किया करो
तुम्हारी बातों से पसीना निकल जाता है.
Good Afternoon
मंजिल मिलने से क्या तुम्हें भूल जाएंगे
कड़कती ठंड में जो सपने देखे थे
तुम्हारे साथ मिलकर उन्हें सच बनाएंगे.
गुड आफ्टरनून!
अर्ज किया है. गर्लफ्रेंड ने पिया बॉयफ्रेंड का खून
वाह वाह वाह मेरे शेर तूने उसे बोल दिया गुड आफ्टरनून.
Good Afternoon
Good afternoon in hindi

good afternoon msg
ना जाने कहां चले गए वो दिन
जब कड़कती ठंड में हम दोनों साथ में सोते थे.
गुड आफ्टरनून
हे सूर्य देव तेरा क्या इरादा है
लगता है जैसे गर्मी देकर
मुझको ही पकाकर खाने का इरादा है।
गुड आफ्टरनून
ए दोपहर की चिलचिलाती धूप एक मैसेज भेज दे
खुशियां हो हजारों ऐसा एक गुलदस्ता भेज दे
दोपहर में उनके सोने से पहले
उनसे गुड आफ्टरनून बोल दे.
Good Afternoon
हम इस दुनिया के सपनों में खो गए
बहुत होश में थे फिर भी मदहोश हो गए
पता नहीं क्या Jadu है उनके चेहरे Mai
अपने आप को बहुत रोका फिर भी उनके दीवाने हो गए.
गुड आफ्टरनून
Good afternoon in hindi

goodafternoon
स्वर्ग भी कम लगता है उसको देखकर
सपने भी आने लगे उसको उस दिन देखकर
अब तड़प बढ़ती जा रही बार-बार देखकर
अब जुदा नहीं रहा जाता उन्हें फेसबुक पर देख कर.
Good Afternoon
हे सूर्य भगवान तुम्हारा क्या इरादा है
हमारी गर्लफ्रेंडो को जलाने का इरादा है.
शुभ दोपहर
पति पत्नी से बोला-मैंने किया था वादा जो पूरा किया है
इसीलिए दोपहर का लंच मैंने तैयार किया है.
Good Afternoon
good afternoon images with quotes in hindi
दोपहर जब भी होती है हमारे पेट में गुदगुदी होती है
टूट पड़ो बिना कुछ सोचे यह भूख किसी की गुलाम थोड़ी होती है.
शुभ दोपहर
गर्मी हो या सर्दी यह गजब नजारा है
तुम्हारा भोलापन हर मौसम में प्यारा है.
गुड आफ्टरनून!
Good afternoon in hindi

afternoon shayari
ठंड का मौसम आया सपने हजार लाया
उनसे कोहरे के बीच मिलने का मौका आया.
Good Afternoon
इतना ना सताया करो दोपहर में मिलने के लिए
तुम्हारा बाप हम पर नजर रखता है पीटने के लिए.
गुड आफ्टरनून
बिस्तर से उठने का मन नहीं करता हमारा
इसीलिए तो कहते हैं थोड़ी देर और थोड़ी देर और
Good Afternoon
सुबह से लेकर शाम तक– दिन से लेकर रात तक
तुम मांगो हर बात पर चाय चाय चाय.
शुभ दोपहर
दिल में उम्मीदें बहुत है,
जीवन में दुख बहुत है,
कब की मार देती ये दुनिया हमें,
पर उनकी दुआओं में दम बहुत है।
Good Afternoon
हमारे दिल में उनके लिए उमंग बहुत है
पर वह है की दिमाग से अपंग है
इसीलिए तो हम दोनों के रिश्ते तंग है
शुभ दोपहर
Good afternoon in hindi

गुड आफ्टरनून इमेजेज
दिल में तेरी चाहत,
लबों पर तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी जिंदगी तेरे नाम है.
Good Afternoon
good afternoon suvichar in hindi
Read More:- बचपन की साइकिल की यादें
Conclusion
Ent Of Post– Top 25+ Good afternoon in hindi Status | गुड आफ्टरनून इमेज
हमें खुशी हुई आपने अब तक पढ़ा और ऐसे ही गुड मॉर्निंग गुड आफ्टरनून और गुड नाइट स्टेटस इमेजेस को डाउनलोड और पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें और आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर किया हो धन्यवाद.
More Information Visit- Wikipedia Afternoon
अगर Post आपको पसंद आए तो Share करें.
Share if You Liked The Post Now…
END OF THE POST…