मां पीतांबरा धाम के बारे में संपूर्ण जानकारी

Razput RK

जैसा कि हमें मालूम है कि अपने भारतवर्ष में देवी देवता का देश है जोकि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी एवं खास तौर पर बुंदेलखंड का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है

मां पीतांबरा के दरबार में बड़े-बड़े नेता पक्ष और विपक्ष के एवं बड़े-बड़े उद्योगपति बिजनेसमैन एवं फिल्मी सितारे हमेशा आते रहते हैं मां पीतांबरा धाम में विदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं ऐसी मान्यता प्राप्त है कि यहां पर जो भी व्यक्ति जिस मनसा से आता है उसकी मां पीतांबरा माई मनसा पूरी कर देती हैं

जैसा कि हम लोगों को मालूम है की मंदिरों में प्याज और लहसुन प्रसाद के रूप में मंगोड़ी चढ़ाई जाती है एवं मां पीतांबरा माई को पीले वस्त्र पीले लड्डू पीले पुष्प चढ़ाने से लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है

मां पीतांबरा माई के समक्ष माता धूमावती की प्रथमा है जोकि हफ्ते में एक दिन के लिए मंदिर के पट खुले जाते हैं

मंदिर परिसर में अनेकों अनेक दूर-दूर से भक्त श्रद्धालु माता बहने सभी आते हैं जिसके चलते मंदिर परिसर में बहुत अधिक संख्या में लोग एक हफ्ते होते हैं मंदिर परसर के नियमानुसार यहां पर 2 लाइनें लगाई जाती हैं एक लाइन में महिलाएं एवं दूसरी लाइन में पुरुष रहते हैं एवं एक-एक करके सब कोई मां भगवती पीतांबरा माई के खिड़की के द्वारा दर्शन करते हैं

पुराने विद्वान लोग मां पीतांबरा माता का स्थापना वर्ष 1930 मानते हैं
इसके पहले मां पीतांबरा या कोई मंदिर मां पीतांबरा माता की जगह स्थित नहीं था 1930 में
माता पीतांबरा की स्थापना हुई

मां पीतांबरा परिसर में वैसे तो लोग हफ्ते के सातों दिन आते हैं पर ऐसी मान्यता है जो व्यक्ति शनिवार के दिन मां भगवती पीतांबरा माता के दर्शन के लिए आता है उसका अति शीघ्र जल्द मनोकामना पूर्ण होती है मां भगवती पीतांबरा माई के दर्शन सुबह 9:30 बजे से रात्रि के 9:30 बजे तक होते हैं उसके बाद मंदिर परिसर का दरवाजा बंद कर दिया जाता है

जो भी देश-विदेश का व्यक्ति है यदि वायुयान के माध्यम से हवाई जहाज के माध्यम से मां भगवती पीतांबरा माई के दर्शन करने के लिए आना है तो वह हवाई जहाज के माध्यम से भी आ सकता है जोकि नजदीकी ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतर कर बस या फोरव्हीलर या टैक्सी किसी भी संसाधन से मां भगवती पीतांबरा धाम पहुंच सकता है ग्वालियर से मां पीतांबरा धाम की कुल दूरी 95 किलोमीटर है
जिला झांसी से कुल दूरी 40 किलोमीटर है

बुंदेलखंड का एक खास धाम मां पीतांबरा शक्ति पीठ जिसे कहा जाता है आप जरूर आए हैं

और मां पीतांबरा माता के दर्शन लाभ करके अपना जीवन सक्षम एवं सफल बनाएं

धन्यवाद

राजीव बुंदेलखंडी

Leave a Comment

Nokia C12 Smartphone Offer!


83% positive ratings from 100K+ customers
100K+ recent orders from this brand
10+ years on Amazon

This will close in 0 seconds