परिछा झांसी

Razput RK

जिला झांसी के अंतर्गत थाना बड़ागांव के अंतर्गत ग्राम पारीछा आता है

परीक्षा में कई बड़े मंदिर हैं जिनमें पारीछा कॉलोनी परिसर में माता लक्ष्मी जी का मंदिर है

परीक्षा गांव को यदि पारीछा शहर बोला जाए तो इसमें कोई हर्ज नहीं है

क्योंकि पारीछा शहर कई अभिनेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी बहन श्री मायावती जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी माननीय श्री अखिलेश यादव
और कांग्रेस के नेता एवं पुराने नेता राज बब्बर भी कई बार परीक्षा में आ चुके हैं

परीक्षा में बहुत सी चीजें हैं जिसमें बिजली कारखाना है यहां पर कोयला का पावर प्लांट है यहां पर पावर प्लांट में 6 यूनिट हैं वर्तमान में 4 चल रही हैं

परीक्षा प्लांट पिन नंबर एवं चार नंबर को पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती आदरणीय बहन मायावती के चरण कमलों द्वारा संपन्न हुआ था

एवं 5 और 6 यूनिट पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी के चरण कमलों द्वारा संपन्न हुआ था

परिछा पावर प्लांट के माध्यम से सैकड़ों गांव के लोगों व्यवसाय जुड़ा है
परीक्षा प्लांट में कई दर्जनों गांव के लोग ड्यूटी करते हैं एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं

पारीछा प्लांट के कारण यहां पर सीआईएसएफ कॉलोनी बनी हुई है जिसके चलते आस-पास के गांव मैं दूध का उत्पाद एवं विक्रय बहुत आसानी से हो जाता है

पारीछा शहर शांति और भाईचारा और एकता को समझो कि रखता है पारीछा में सर्व समाज के भाई बंधु मिलजुल कर रहते हैं

परीक्षा में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक माननीय श्री राजीव सिंह पारीछा जी का भी निवास है

परीक्षा में समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी श्री श्याम सुंदर सिंह यादव जी का भी निवास है

परीक्षा में कांग्रेस पार्टी के कई कद्दावर नेता के भी निवास है

और पारीछा में बहुजन समाज पार्टी केवी कुछ नेता जन है

परीक्षा को बुंदेलखंड क्षेत्र के जिला झांसी में राजनीति का बादशाह माना जाता है

परीक्षा में दर्जनों कंपनियां है जो अपने जिला स्तर राज्य स्तर बड़े-बड़े कार्य करने में सक्षम है

परीक्षा में घूमने के लिए अंग्रेजों का बनाया हुआ सैकड़ों वर्ष पुराना बेतवा बांध बना हुआ है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं

पारीछा बांध पर अच्छी बाग बगीचे फुल फुलवारी लगे हुए है जो घूमने के लिए आनंद देते हैं

पारीछा बांध पर प्रतिदिन दूर-दूर से घूमने के लिए लोग आते जाते रहते हैं जिसके चलते वहां पर छोटे दुकानदार साथियों का जीवन दुकानदारी के माध्यम से अच्छा चलता है

पारीछा डैम पर घूमने के लिए आपको कि नाव किस्ती भी मिल जाती हैं जिससे पारीछा डैम बेतवा नदी आराम से पर्यटक लोग घूम सकते हैं

बेतवा नदी ओरछा से होती हुई परीक्षा आई है और वहीं पर इसका बांध बना हुआ है
परीक्षा बांध पर जो व्यक्ति जाता है परीक्षा बांध की अद्भुत सुंदर तला एवं अंग्रेजों के बनाए हुए कार्य कुशल सैकड़ों वर्ष पुराना अंग्रेजों का बना हुआ बांध को व्यक्ति जब देखते हैं तो नवनिर्मित जैसा लगता है

परीक्षा नदी के किनारे झरने भी हैं
जब पारीछा बांध के नीचे आ भी जाते हैं नीचे गहरी जमा हुए हैं पानी वाले बड़े जानवर भी रहते हैं जिसमें मगरमच्छ एवं जल जीव रहते हैं

दूसरी ओर पारीछा में राख का डैम बना हुआ है
जिससे कि जो भी सीमेंट बनता है वह बुंदेलखंड क्षेत्र से 40 परसेंट राख पारीछा राख टाइम के माध्यम से ही जाती है

पारीछा शहर एक फोर लाइन रोड के सभी पर बसा हुआ है

परीक्षा में सरकारी अस्पताल एवं इंग्लिश मीडियम कॉलेज और इंटर कॉलेज और शिशु मंदिर विद्या मंदिर ज्ञानस्थली स्कूल आदि पढ़ाई के एक अच्छे स्त्रोत हैं जिन्हें पढ़ने के लिए लगभग 20 किलोमीटर दूर से बच्चे पारीछा सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल में आते हैं

परीक्षा में प्रत्येक साल नवदुर्गा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है
प्रत्येक वर्ष रामलीला का भी आयोजन होता है जिसमें दूर-दूर से बड़े-बड़े कलाकार अपना अपना अभिनय बताने एवं अपनी अपनी कला को दर्शाने के लिए परीक्षा शहर में प्रत्येक वर्ष नव दुर्गा महोत्सव में आते हैं जिसे रामलीला महोत्सव भी कहते हैं

परीक्षा में साल में लगभग दो मेले लगते हैं

परीक्षा प्लांट के नजदीक कुल 5 किलोमीटर दूर डायमंड फैक्ट्री है एवं वहां पर राम जानकी मंदिर भी देखने योग्य है

शाम काल के भक्त बेतवा के ऊपर से पारीछा से उज्यान के लिए पीपा पुल बना हुआ है जिससे कि लोग घूमने के लिए इस पार से उस पार भी जाते हैं

परीक्षा का पीपा पुल बरसात के 3 महीने के लिए बंद रहता है बरसात खत्म हो जाने पर पुनः पीपा पुल बनकर आवागमन के लिए तैयार हो जाता है

और भी परीक्षा में ऐसी कई चीजें हैं आप जरुर आए परीक्षा घूमने

परीक्षा बुंदेलखंड झांसी

धन्यवाद

राजीव बुंदेलखंडी

Leave a Comment

Nokia C12 Smartphone Offer!


83% positive ratings from 100K+ customers
100K+ recent orders from this brand
10+ years on Amazon

This will close in 0 seconds