1 मिनट का समय निकालकर जरूर पढ़ें गारंटी के साथ 5 मिनट आप को सोचना पड़ेगा

Razput RK

Updated on:

विधि का विधान

श्री राम का विवाह और राज्याभिषेक, दोनों शुभ मुहूर्त देख कर किए गए थे; फिर भी न वैवाहिक जीवन सफल हुआ, न ही राज्याभिषेक!

और जब मुनि वशिष्ठ से इसका उत्तर मांगा गया, तो उन्होंने साफ कह दिया

“सुनहु भरत भावी प्रबल,
बिलखि कहेहूं मुनिनाथ।
हानि लाभ, जीवन मरण,
यश अपयश विधि हाथ।।”

helodost images 13 1 »

अर्थात – जो विधि ने निर्धारित किया है, वही होकर रहेगा!

न राम के जीवन को बदला जा सका, न कृष्ण के!

न ही महादेव शिव जी सती की मृत्यु को टाल सके, जबकि महामृत्युंजय मंत्र उन्हीं का आवाहन करता है!

न गुरु अर्जुन देव जी, और न ही गुरु तेग बहादुर साहब जी, और दश्मेश पिता गुरु गोविन्द सिंह जी, अपने साथ होने वाले विधि के विधान को टाल सके, जबकि आप सब समर्थ थे!

रामकृष्ण परमहंस भी अपने कैंसर को न टाल सके!

न रावण अपने जीवन को बदल पाया, न ही कंस, जबकि दोनों के पास समस्त शक्तियाँ थी!

मानव अपने जन्म के साथ ही जीवन, मरण, यश, अपयश, लाभ, हानि, स्वास्थ्य, बीमारी, देह, रंग, परिवार, समाज, देश-स्थान सब पहले से ही निर्धारित करके आता है!

इसलिए सरल रहें, सहज, मन, वचन और कर्म से सद्कर्म में लीन रहें!

मुहूर्त न जन्म लेने का है, न मृत्यु का, फिर शेष अर्थहीन है!

सदैव प्रभुमय रहें, आनन्दित रहें!

जीवन में यदि कुछ घटनाएं कुछ परेशानियां आती है ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसके जीवन में कोई कठिनाई कोई परेशानी नहीं हो प्रत्येक व्यक्ति को परेशानी कठिनाई जरूर होती हैं जो व्यक्ति जितना बड़ा होता है जितना अमीर होता है उसे उतना ही सहन करने वाला उतना ही खर्च करने वाला करम के अनुसार हांन लाभ
आता और जाता रहता है

धन्यवाद

आप अपना और अपनों का ख्याल रखें

कर्म करि शु विश्व करि राखा जो जस करी जसफल चाका🙏🏻

Leave a Comment

Nokia C12 Smartphone Offer!


83% positive ratings from 100K+ customers
100K+ recent orders from this brand
10+ years on Amazon

This will close in 0 seconds