सिद्धू मूसे वाले की रहस्य भरी खबर (news)

Razput RK

तमाम खबरें एवं मिली जानकारी अंतर्गत सिद्धू मूसे वाले की मृत्यु 29 तारीख को हो गई है और अभी तक जिसने भी सिद्धू मूसे वाले के ऊपर गोली फायर चलाई है अभी तक कोई पकड़ा नहीं गया है

हालांकि पुलिस बराबर हर जगह छापेमारी कर रही और कई लोग अपने गिरफ्त में भी लिए हैं

सिद्धू मूसे वाले की मृत्यु में कई कारण सामने आ रहे हैं जिसमें एक कारण यह भी है जब सिद्धूमूसे फॉर्च्यूनर बुलेट प्रूफ होने पर भी क्यों नहीं ले गया आखिर गाड़ी
सुरक्षा कार्ड क्यों नहीं ले गया अपने साथ
सिद्धू के पास राइफल 15 गोली एक साथ चलती थी उसमें मात्र 3 गोली क्यों थी
सिद्धू जब घर से निकला तो कुल 500 मीटर की दूरी पर यह कांड को अंजाम दिया गया इसकी जानकारी किसने दी

कोई तो आखिर इसमें है जो सिद्धू मूसे से वाले की पल-पल की खबर दे रहा था

मिली जानकारी के अंतर्गत यह जानकारी प्राप्त हुई है बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर के टायर की किसी ने हवा निकाल दी थी 1 टायर की
सिद्धू के पास एक और गाड़ी थी

उस गाड़ी की चाबी नहीं मिल रही थी

इसलिए सिद्धू के पास जब आखरी गाड़ी थार बची थी उसमें कुल 5 लोगों की बैठने की जगह थी जिसमें उनके गांव के दो व्यक्ति थे

गाड़ी में पर्याप्त जगह ना होने के कारण सिद्दू मूसे वाले ने कहा अपने सुरक्षा गार्ड से कि मैं अभी आ रहा हूं आप लोग यही रहे

और इसमें प्रमुख बात है
आ रही है सिद्दू मूसे के ऊपर कुल 30 से 35 राउंड गोली चली है
उनके साथ में दो व्यक्ति बैठे थे वह व्यक्ति कम जख्मी हुए हैं वर्तमान में वह मेडिकल में भर्ती है

वह व्यक्ति मेडिकल से डिस्चार्ज होने पर पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी

मिली जानकारी के अंतर्गत पुलिस को भी उन दो व्यक्ति के ऊपर कुछ शक हो सकता है

फिर हाल वह दोनों व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैं

धन्यवाद

जैसी नई खबर आती है हमको आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे

Leave a Comment