लड़कियों के बारे में हमेशा लोग क्या क्या कहते हैं उसी विषय में थोड़ी से कुछ वाक्य

Razput RK

जब स्कूल मेें थी तो एक लड़के ने कहा – मेरी #गर्लफ्रेंन्ड बन जाओ …………
कॉलेज गई तो कहा आईटम बन जाओ ……….

यूनिवर्सिटी गई तो कहा पार्टटाईम पार्टनर बन जाओ …….

किसी ने ये नही कहा कि #में तेरा हमसफर, तुम मेरी दुल्हन बन जाओ या मै तैरा #भाई और तू मेरी बहन बन जाओ …

मेरे बच्चो की जन्नत उनका पहला मदरसा बन जाओ ……

जिसने भी चाहा #खिलौना बनाना चाहा …………

खेलने के लिए , #दिल बहलाने के लिए ……….

कपड़े उतारने के लिए……..

हवस को संवारने के लिए ……..

दिल लुभाने के लिए …………

मै सोचती रह गई की इसकी भी तो बहन होगी

हर अमल का दर अमल ही होता है

तो क्या भाई का बदला बहन चुकाएगी

भाई इज्जतों को उछालता रहेगा

और बहन बदला चुकाती रहेगी

लेकिन फिर ख्याल आया नही

इसके आने वाले वक्त में एक बेटी भी होगी

जिससे ये इतना प्यार और मुहब्बत करेगा ……

वो मासूम जान इनके सब कर्ज चुकायेगी

बाप की जवानी के गुनाह बेटी माफ करवायेगी….

इसी लिए तो कहता हूँ ।

भाईयो —– #लड़की चाहे किसी की भी हो

वो आखिर है तो अपनी ही बहन बेटी …………

तो क्या हम लोग इतने गिर गए
कि …………………

लड़कियों की इज्जत ना करें

ऐसा ना हो कि आप की हैवानियत का कर्ज तुम्हारी बहन बेटी उतारे

इसलिएहमेशालड़कियोंकीइज्ज़त_करें

आज हम जिस जवानी के जोश में लड़कियों को बदनामी की बात सुनकर खुश होते हैं कल हमारी यह जमाने युवा अवस्था चली जाएगी हम स्वयं वृद्ध हो जाएंगे हो जाएंगे

आज हमारे माता-पिता यदि हमको समझाते हैं इस विषय में लड़की बाजी के विषय में यदि हम नहीं समझे तो कल के दिन हम भी बड़े होंगे हमारे भी लड़के बच्चे होंगे यदि वह हमें समझाएंगे तब हमें अपनी युवावस्था के बारे में विचार आएगा

लोग कहते हैं की पढ़ाई कर आओ बच्चे ज्ञान पा लेंगे सब सही हो जाएगा पर ऐसा नहीं है पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को ज्ञान भी देना पढ़ाई से भी अधिक जरूरी है

जिस प्रकार लोग अच्छी पढ़ाई के लिए अपने बच्चों के लिए परेशान है उसी प्रकार एक अच्छी सोच अच्छे माहौल में अपने बच्चों को रहना सिखाना चाहिए एवं उनके सामने कोई भी किसी भी प्रकार की बर्बरता नहीं करनी चाहिए

बच्चे ही हमारा कल के भविष्य हैं जिस प्रकार आज हमारे माता-पिता वृत्त हो गए हैं उसी प्रकार कल हम भी वृद्ध हो जाएंगे युवावस्था छिन जाएगी हमारे बच्चे जवान हो जाएंगे यदि आज हम नहीं समझाएं कल वह नहीं समझेंगे फिर आपका जीना व्यर्थ हो जाएगा घर के माहौल में लड़ाई ग्रह क्लेश एवं तमाम प्रकार की दुख बाधाएं सामने आएंगे

इससे बेहतर है मेरे साथियों समय रहते ही पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी अपने बच्चों को दें जितनी पढ़ाई जरूरी है मैं मानता हूं उतनी ही संस्कार और मानवता और भाईचारा और एकता संगठित रहकर एक साथ रहने की बहुत बहुत जरूरत है

जहां संगठित जहां सत्यवादी जहां अच्छे लोगों की निवास होते हैं वह घर वह मोहल्ला वह व्यक्ति अपना ही नाम नहीं अबतू अपने मोहल्ले अपने गांव अपने देश का भी नाम रोशन करता है

तब हमें बहुत अच्छा लगता है जब हमारा विषय में कोई दूसरा व्यक्ति बात कर रहा हो या हमारी खबर आस-पास के गांव में हमारा नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जा रहा हो

धन्यवाद शुक्रिया

राजीव बुंदेलखंडी

🙏🙏🙏

धन्यवाद

Leave a Comment