रक्षाबंधन स्पेशल एक छोटी सी प्यार भरी मधुर कहानीहम पढ़ें हैं आप भी जरूर पढ़ें

Razput RK

Updated on:

ननंद ने अपनी भाभी को फोन किया और पूछा
भाभी मैंने राखी भेजी थी मिल गयी आप लोगों को ???

भाभी : नहीं दीदी, अभी नहीं
मिली

ननद : भाभी कल तक देख लो
अगर नहीं मिली तो मैं खुद आऊंगी राखी लेकर
.
अगले दिन भाभी ने खुद फोन किया : दीदी आपकी राखी नहीं मिली

.
ननद ने फोन रखा और चल दी और राखियां,
मिठाई लेकर,
मायके पहुंची,
राखी बांधी, सबसे मिली, खूब बातें, हंसी मजाक हुए, चलने लगी तो भाभी ने खूब सामान रख दिया।
माँ से विदा ली तो माँ ने शिकायत के लहजे में कहा-मेरा ख्याल नहीं करती, जल्दी आया कर
, ननद बोली- उधर भी तो माँ हैं और इधर भाभी तो हैं आपके पास

आँखों में आंसू लेकर माँ बोली- सचमुच बहुत ख्याल करती है मेरा,
तुझे बुलाने के लिए तुझसे झूठ भी बोला,
तेरी राखी तो पहले ही आ गयी थी,
लेकिन सबसे कह दिया कि कोई बताना मत, राखी बांधने के बहाने इस बार दीदी को बुलाना है,
बहुत दिन से नहीं आयीं,
ननंद रास्ते भर मायके की मीठी यादों में सिमटी हुई सोच रही थी

ऐसी भाभी सब बहनों को मिले

आज के जमाने में ऐसा कहां संभव होता है पर हमें सब प्रथम स्वयं से ऐसा करना चाहिए हमें अपने परिवार में एक अच्छा माहौल बनाकर रखना चाहिए दूर भले ही रहे पर दिल के नजदीक जरूर रहे

किसी व्यक्ति ने इतनी अच्छी बात कही है कि धन कमाना आसान है पर एक साथ बैठकर परिवार के साथ भोजन करना बहुत कठिन है

सभी को helodost.in तरफ से रक्षाबंधन की ढेर सारी अनंत एडवांस में शुभकामनाएं

सभी भाई बहनों में एवं सभी अपनों में प्यार और मधुरता सभी रिश्ते में बनी रहे। 💐

शुभकामनाएं रक्षाबंधन की…..🪴✍🏻

धन्यवाद

Leave a Comment