माइकल_जैक्सन 150 साल जीना चाहता था

Razput RK

किसी सेे हाथ मिलाने से पहले दस्ताने
पहनता था!
लोगों के बीच में जाने से पहले मुंह पर मास्क
लगाता था !
अपनी देखरेख करने के लिए उसने
अपने घर पर 12 #डॉक्टर्स नियुक्त किए हुए थे !
जो उसके सर के बाल से लेकर पांव के नाखून तक की

जांच प्रतिदिन किया करते थे!

उसका #खाना लैबोरेट्री में #चेक होने के बाद उसे
खिलाया जाता था!
स्वयं को व्यायाम करवाने के लिए उसने
15 लोगों को रखा हुआ था!

माइकल जैकसन अश्वेत था,
उसने 1987 में प्लास्टिक #सर्जरी करवाकर
अपनी त्वचा को गोरा बनवा लिया था!
अपने काले मां-बाप और काले दोस्तों को भी छोड़ दिया।
गोरा होने के बाद उसने गोरे मां-बाप को

किराए पर लिया! और अपने दोस्त भी गोरे बनाए शादी भी गोरी औरतों के साथ की!

नवम्बर 15 को माइकल ने अपनी नर्स डेबी रो से विवाह किया, जिसने प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर (1997) तथा पेरिस माइकल केथरीन (3 अपैल 1998) को जन्म दिया। वो डेढ़ सौ साल तक जीने के लक्ष्य को लेकर चल रहा था!

हमेशा #ऑक्सीजन वाले बेड पर सोता था
उसने अपने लिए अंगदान करने वाले #डोनर भी तैयार कर रखे थे!
जिन्हें वह खर्चा देता था, ताकि समय आने पर उसे किडनी, फेफड़े, आंखें या किसी भी शरीर के अन्य अंग की जरूरत पड़ने पर वह आकर दे दें,
उसको लगता था वह पैसे और अपने रसूख की बदौलत मौत को भी #चकमा दे सकता है,
लेकिन वह गलत साबित हुआ।

25 जून 2009 को उसके दिल की #धड़कन
रुकने लगी, उसके घर पर 12 डॉक्टर की मौजूदगी में हालत काबू में नहीं आए, सारे शहर के डाक्टर उसके घर पर जमा हो गए, वह भी उसे नहीं #बचा पाए।

उसने 25 साल तक डॉक्टर की सलाह के
विपरीत, कुछ नहीं खाया!
अंत समय में उसकी हालत बहुत खराब हो गई थी , 50 साल तक आते-आते वह पतन के करीब ही पहुंच गया था और 25 जून 2009 को वह इस दुनिया से #चला गया !

जिसने अपने लिए डेढ़ सौ साल जीने का
इंतजाम कर रखा था! उसका इंतजाम धरा का धरा रह गया!
जब उसकी बॉडी का #पोस्टमार्टम हुआ तो
डॉक्टर ने बताया कि,
उसका शरीर हड्डियों का ढांचा बन चुका था!
उसका सिर गंजा था,
उसकी पसलियां कंधे हड्डियां टूट चुके थे,
उसके शरीर पर अनगिनत सुई के निशान थे,
प्लास्टिक सर्जरी के कारण होने वाले दर्द से
छुटकारा पाने के लिए एंटीबायोटिक वाले
दर्जनों इंजेक्शन उसे दिन में लेने पड़ते थे!

माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा को
2.5 #अरब लोगो ने #लाइव_देखा था।
यह अब तक की सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट हैं।

माइकल जैक्सन की #मृत्यु के दिन यानी
25 जून 2009 को 3:15 PM पर,
Wikipedia,Twitter और AOL’s
instant messenger यह सभी #क्रैश हो गए थे।
उसकी मौत की खबर का पता चलते ही
गूगल पर 8 लाख लोगों ने माइकल जैकसन को सर्च किया! ज्यादा सर्च होने के कारण #गूगल पर सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम हुआ था! और गूगल क्रैश हो गया,
ढाई घंटे तक गूगल काम नहीं कर पाया!
मौत को चकमा देने की सोचने वाले हमेशा मौत से चकमा खा ही जाते हैं!

सार यही है,
बनावटी दुनिया के बनावटी लोग कुदरती मौत की बजाय बनावटी मौत ही मरते हैं!

“क्यों करते हो #गुरुर अपने चार दिन के #ठाठ पर ,
मुठ्ठी भी खाली रहेंगी जब पहुँचोगे #घाट पर”…

धनवान होना गलत नहीं है ,
बल्कि…….
“सिर्फ धनवान होना गलत है”

आइए ज़िंदगी को पकड़ें,
इससे पहले कि,
जिंदगी हमको पकड़ ले❗️

खुल कर जियो दोस्तों, मौत तो अटल सत्य है, उस को तो आना है ही🙏

जो इसने विधि-विधान नियमानुसार मनुष्य को बनाया है हमें वैसा ही स्वीकार करना चाहिए

ईश्वर हमसे बड़ा रचनात्मक है हमसे बड़ा कलाकार है इसलिए यदि हम गोरे हैं या काले हैं या छोटे हैं या लंबे हैं या मोटे हैं या छोटी जाति के हैं या बड़ी जाति के हैं या अन्य कोई भी बात हो हमें अपने मन को छोटा और विचलित नहीं करना चाहिए हम सभी ईश्वर की संरचना ईश्वर के बनाए हुए मानव है ईश्वर की बनी हुई संरचना

सब बहुत सुंदर है ईश्वर जो भी कार्य करता है वह बहुत सोच समझकर करता है इसलिए हमें ईश्वर का दिया हुआ यह शरीर को जैसा है वैसा ही स्वीकार करना चाहिए इसको सर्जरी या हेल्थी दवाई खाकर

बहुत से लोग दुबले पतले होते हैं और मोटा होने के लिए के साइड इफेक्ट होने वाली दवाओं का सेवन करते हैं जिसे उन्हें तुरंत तो मोटापा महसूस होता है पर बहुत ही जल्द उन्हें अनेकों बीमारी एवं शरीर में कई प्रकार के तत्व कम हो जाते हैं जिससे कि उन्हें बीमारी घेर लेती हैं और वह मेडिकल एवं बड़े-बड़े अस्पतालों में चक्कर लगाना प्रारंभ करते हैं और 1 दिन ऐसा आता है कि वह परेशान हो जाते हैं और उनका शरीर भी बहुत मोटा हो जाता है दवा कोई काम नहीं करती है तो वही व्यक्ति कहते हैं कि काश हम मोटे होने की दवा को नहीं खाते तो आज हम स्वस्थ रहते अच्छे रहते निरोग रहते

कई लोग आजकल बड़ा दौर है बॉडी बनाने का इसलिए लोग जिम में जाते हैं और तरह-तरह के पाउडर और वैक्सीन वगैरह लेते हैं जिससे कि उनका शरीर तो फूल जाता है पर उनके शरीर की जो ताकत होती अंदरूनी शक्ति होती है वह बहुत कमजोर हो जाती है जिससे कि वह आगे चलकर उनके जीवन के लिए घातक साबित होती है

हमारे गूगल एवं यूट्यूब मैं अनेकों ऐसी कहानियां पढ़ी होती हैं कि जिससे हमें बहुत सी सीख मिलती है यदि आप साइड डिफेक्ट होने के वीडियो देखते हैं तो उसे आपको काफी समझ में आएगा कि हमें कोई भी दवाई नहीं खानी चाहिए मोटे या बड़े लंबे या मजबूत बॉडी बनाने के लिए यह सब दवा साइड इफेक्ट करती है जिसे हमें आखरी में पछताने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होता है इसलिए हमेशा सचेत रहें और सुरक्षित रहे

और दूसरे व्यक्ति को भी सचेत करें

जो हमारा शरीर है चाहे हम काले हो गोरे हो या मोटे हो या पतले हो हमें स्वीकार होना चाहिए यही खुशी है यही मनुष्य 100 साल अपनी लंबी आयु जी सकता है

और वृद्ध अवस्था में भी उसे किसी की सहायता लेने की आवश्यकता नहीं होती है वह मजबूत होता

हमेशा व्यक्तियों को दूध भी मट्ठा यह सब चीज और फल फ्रूट अधिक खाने चाहिए और अधिक सेवन करने चाहिए और सुबह व्यायाम वगैरह और हल्का सा प्रतिदिन दौड़ना भी चाहिए

या अपने घर में थोड़ा सा रीमिक्स डांस भी कर सकते हैं एक रीमिक्स डांस करना भी व्यायाम होता है

धन्यवाद
मेरे दोस्तों मेरे भाई और बहनों
फिर मिलेंगे हम एक नई कहानी के साथ नए वाक्य के साथ नई खोज के साथ आप पढ़ते रहें
Helodost.in

🪷……✍🏻

Leave a Comment

Nokia C12 Smartphone Offer!


83% positive ratings from 100K+ customers
100K+ recent orders from this brand
10+ years on Amazon

This will close in 0 seconds