प्रकृति का न करें हरणआओ बचाये पर्यावरण !!“विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ…आओ वृक्ष लगाएँ 🌳

भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार समय-समय पर पेड़ वृक्ष ग्राम प्रधानों के माध्यम से हर ग्रामीण क्षेत्र में अवगत कराती है इस योजना के अंतर्गत एक परिवार को कुल 6 से 10 पेड़े मिलते हैं जिसमें आम का अमरूद का नींबू का पीपल का बरगद का और शीशम का और नीम का लिपस्टिक कटर
यह सभी पौधे बरसात प्रारंभ होने के पहले ग्राम प्रधानों के माध्यम से 1 व्यक्तियों एवं घर परिवार के सदस्यों उसके हिसाब से मिलते हैं

कुछ पौधे ब्लाक प्रमुख निधि से भी लगाया जाती है एवं सरकार के माध्यम से मिला प्रभु के माध्यम से आपको अवगत कराए जाते हैं

विधायक निधि से भी पेड़ आते हैं

आज से करीब 10 .15 वर्ष पहले हमारे उत्तर प्रदेश में कितनी भीड़ वृक्ष हुआ करते थे आज उनकी संख्या बहुत कम हो चुकी है इसकी एक प्रमुख वजह भी है कि उत्तर प्रदेश में सड़क निर्माण का कार्य निरंतर चला एवं पहले सिविल रोड हुआ करता था रोड के आस पास दोनों तरफ हजारों हजार वृक्ष पेड़ लगे हुए रहते थे जिससे कि हम धूप में भी रोड पर छाया होती थी फिर वही सिंगल रोड फोरलेन में डिवाइड हुआ एवं रोड के आसपास लगे हुए पेड़ पौधे सभी को सरकार को काटना पड़ा इसलिए हमारे उत्तर प्रदेश में पेड़ों की संख्या बहुत कम हो चुकी एवं गांव में जो घने जंगल हुआ करते थे लोग लकड़ियां तो काट ले कर आते हैं एवं जंगल में कोई वृक्ष नहीं लगाता है आज जो बड़े-बड़े जंगल हुआ करते थे अपने गांव के आसपास में आज वहां पर कोई बड़े वृक्ष नहीं रह चुके हैं एवं छोटे दक्षिणी कांटे वाले वृक्ष भी शेष बचे हैं एकदम बहुत दूर-दूर नीम के पेड़ के बचे हैं आइए

आइए हम सब मिलकर अपने खेत खलियान एवं आंगन में पेड़ वृक्ष लगाना चाहिए एवं सभी को जानकारी भी देना चाहिए कि पीड़ित पौधा यह सब उत्तर प्रदेश सरकार ग्राम प्रधानों के माध्यम से फ्री में देती है अपने नजदीकी ग्राम प्रधान से संपर्क करें कहीं कहीं पेड़ पर चढ़ा चुके हैं लगने के लिए और कई कई आने वाले इसलिए

धन्यवाद

सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Leave a Comment