पंडोखर सरकार के विषय में संपूर्ण जानकारी-यहां पढ़ें

Razput RK

साथियों नमस्कार
सभी कोई कैसे हैं आशा करते हैं सभी कोई अच्छे होंगे
चलिए फिर चलते हैं कहानी की ओर यह एक कहानी नहीं है यह एक हकीकत है
पंडोखर सरकार का एक ऐसा अलौकिक और दिव्य दरबार है
जहां पर भूतकाल भविष्य काल और वर्तमान काल बिन बताए आपको बता दिया जाता है
प्रत्येक महीना की अमावस्या को वहां पर कई हजारों की संख्या में लोग श्रद्धालु भक्तजन और जिनको कोई भी दुख पीड़ा हो वह प्रत्येक महीना अमावस्या को आते हैं यह दरबार अमावस्या के दिन से प्रारंभ 20 से 22 दिन तक लगता है

1 »

पंडोखर सरकार भव्य दर्शन संपूर्ण जानकारी.

जिनकी संख्या कई हजारों में होती है
वहां पर श्री हनुमान जी महाराज पंडोखर सरकार बाल रूप विराजमान है
शास्त्रों के अनुसार ऐसा बताया गया है जब महाभारत युद्ध हुआ था तब पांडव पंडोखर मैं रुक कर तब और पूजा बंदना अर्चना एवं पांडवों के ही द्वारा वह मंदिर बनाया गया था इसलिए उसका नाम पंडोखर रखा गया है

एक शोध का विषय है
और कहानी सामने आती है जब पंडोखर सरकार गुरुशरण महाराज जी छोटे थे उनके छोटे भ्राता बस द्वारा एसिडेंट हो गया था जिसके चलते गुरुशरण महाराज जी के भाई की मृत्यु हो गई थी
जिसके चलते गुरु शर्मा जी ने अपने इष्ट देव पर गर्जना की और अपने इष्ट देव को पुकारा
ऐसा बताया जाता है की गुरु शरण महाराज जी की माता ऑपरेशन था तत बाद भी
जैसा कि गुरुशरण महाराज जी के मुखारविंद से निकला कि जो बच्चा खोया है उसे पुनः माता आप पाओगे 9 महीने बाद गुरुशरण महाराज जी का भाई ने जन्म लिया इस कारण बस पूरी दुनिया में एवं देश विदेशों में प्रचार होने लगा और हजारों श्रद्धालु इसी भावना को लेकर पंडोखर धाम आने लगे गुरुशरण महाराज जी के
महाराज जी को कुछ बताना नहीं पड़ता है वह स्वयं बिन बता ही समझ जाते हैं और लिख कर पहले ही रख देते हैं
और किस प्रकार वह व्यक्ति का भला हो वह आगे की कार्य प्रक्रिया बता देते हैं
यहां पर एक
शोध का विषय है

Yotube Video

https://youtu.be/cwNui2r_Pj8

Credit To –
Pandokhar Sarkar Media Service

बड़े-बड़े न्यूज़ मीडिया भी यह सब जांच करने के लिए आई परंतु.

सब भौचक्का रह गए कि आखिर ऐसे कैसे संभव है

पुष्पावती गंगा मैया विराजमान है
गुरुदेव भगवान श्री हाथी बांध महाराज विराजमान है
पंडोखर सरकार साक्षात विराजमान है

हर समस्या का समाधान तुरंत तत्काल होता है
मैं लिख रहा हूं श्री पंडोखर धाम में भूतकाल भविष्य काल और वर्तमान काल यह तीनों का बिना बताएं मनुष्य के वह बता देते हैं

2 »

मैं भी वहां शोध के लिए गया था कि आखिर यह कैसे संभव होता है
मैं वहां कई दिन रोककर मुड़ता जांच पड़ताल करके मैं सच में सोच में पड़ गया था कि आखिर कुछ ना कुछ यहां के पंडोखर धाम मैं है

3 »

Conclusion

पंडोखर विषय में और भी जानकारी और भी कहानियां यदि आप को सुनना है
तो कमेंट बॉक्स में लिख दीजिएगा हम वहां की और भी कहानियां आपके समक्ष उपस्थित जरूर करने की कोशिश करेंगे
पंडोखर का पता
जिला झांसी से आप जिला दतिया के लिए किसी भी वाहन के माध्यम से पहुंच सकते हैं
भांडेर के समीप ही पंडोखर सरकार है
झांसी से 60 किलोमीटर दूर है पंडोखर धाम
वहां पर आप जरूर जाएं और भी पंडोखर धाम के विषय में जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं
🚩 पंडोखर धाम🚩
…… राजीव..✍️

Leave a Comment

Nokia C12 Smartphone Offer!


83% positive ratings from 100K+ customers
100K+ recent orders from this brand
10+ years on Amazon

This will close in 0 seconds