तलाक होने के बाद एक लड़की ने क्या खूब दिल को छू जाने वाली बात

Razput RK

Updated on:

मेरे पति से थोड़ी कहासुनी होने के बाद वह मुझे मायके लेने के लिए आए थे. लेकिन तब कुछ झूठे रिस्तेदारो और कुछ मायके के लोगों की बातों में आकर में साथ मे नही गयी

उल्टा उनको दहेज़ के केश मे धोखे से फसा दिया तब मुझे बड़ा मज़ा आया की यह लोग अब कोर्ट कचेरी के चक्कर काटते फिरगे

केश झूठे थे तो मेरे पति जल्दी ही बरी हो गये उनकी अब दोबारा शादी भी हो गई पर अब 6 साल हो चुके है और मे घर पर ही बैठी हूँ

जो तीन चार लड़के मुझे पसंद करते थे. इसिलए मे इतनी इतराती थी लेकिन वह भी टाइम पास करके चले गए

आज सोचती हूँ तब मेरे पति मुझे लेने आये थे तभी उनके साथ चली जाती तो आज एक दो बच्चे और मेरी सहेलियों की तरहा मे भी बहुत ख़ुश होती अपने पति के संग मे

साथ कोई नही देगा सलाह सब देंगे आखिर मे आपकी ज़िन्दगी ही तबहा हो जाएगी

अगर आपस मे कहासूनी हो भी जाती है तो रिश्तो को खत्म करने से बेहतर है दो चार दिन रूठ जाए लेकिन पर किसी के बहकावे मे बिल्कुल भी ना आये या रिश्तो को बिल्कुल भी खत्म करने की कोशिश ना करें

रिश्ते अनमोल होते जो की सिर्फ एक बार दिल से जुड़ते है बार बार हर किसी के साथ नही भी जुड़ पाते.

अपने खुद के रिश्तो की अच्छे से कदर करें

एक सही बात जरूर कहना चाहूंगा

  मा बाप भाई बहन अपने सगे वाले.. 

रिस्तेदार सब शादी से पहले होते है शादी हो जाने के बाद मे अपने खुद के मा बाप भी खुद के नही हो कर रह जाते है शादी क्या कर ली मानो जैसे हर किसी से दुश्मनी सी मोल ले ली हो

Leave a Comment